पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडिंग संगठनो द्वारा नियमों की अनदेखी पर दिखाए तेवर।कुल्लू जिले  में कुछ संगठनों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 10000₹ का जुर्माना ठोका।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

पर्यटन विभाग द्वारा कुल्लू जिले  में कुछ पैराग्लाइडिंग संगठनो द्वारा नियमों की अनदेखी करने पर कड़ा संज्ञान दिया है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा ने आज यहां बताया कि जिले की कुछ पैराग्लाइडिंग संगठनों द्वारा नियमों के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हुई थी।

उन्होंने कहा कि  पीज पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को नियमों के उल्लंघन के चलते नोटिस जारी किया गया था । तथा संगठन पर नियमों के अनदेखी करने के कारण 10000रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिले में पैराग्लाइडिंग पायलटो को एयरो स्पोर्ट्स के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्यों द्वारा नियमों का पालन करने का भी वचन दिया गया तथा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने भविष्य में  एयरो स्पोर्ट्स के नियमों का अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई भी पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन विभाग द्वारा निर्धारित एयरो स्पोर्ट्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उनकी उड़ानें निलंबित की जायेगी।

WhatsApp Group Join Now