SHIMLA BRIBE CASE: शिमला SP ऑफिस में रीडर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार।आरोपी कर्मचारी एक व्यक्ति से SC/ST एक्ट के तहत दर्ज केस को रफा-दफा करने के लिए 60 हजार ₹ की रिश्वत की मांग कर रहा था।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

राजधानी शिमला में विजिलेंस ने एसपी ऑफिस के एक रीडर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एसपी ऑफिस में तैनात रीडर SC/ST एक्ट केस को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत मांग कर रहा था।पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की । शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए टीम ने प्लान तैयार किया था। इसके बाद विजिलेंस ने रीडर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान कान्स्टेबल संदीप कुमार के तौर पर हुई है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप कुमार एसपी ऑफिस शिमला में DSP का रीडर था।आरोपी ने एक व्यक्ति से एससी/ एसटी एक्ट को रफा-दफा करने की एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की और आरोप है कि शिकायतकर्ता ने रीडर के खिलाफ न्यू शिमला थाना में रिश्वत की मांग की शिकायत दी थी।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद आरोपी संदीप कुमार को एसपी ऑफिस के रीडर के पद से हटाकर पुलिस लाइन कैथू भेज दिया था।आरोपी को गिरफ़्तार किया गया हैं।बता दें कि बीते साल भी विजिलेंस ने डीसी ऑफिस में एक क्लर्क को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहीं, सदर थाना में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को 25 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था।अब एक बार फिर से पुलिस रीडर ने रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। विजिलेंस अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है।

WhatsApp Group Join Now