सिरमौर के आंज भोज के भरली गांव का 25 साल का आशीष कुमार चौहान सोमवार को शहीद हो गया। वह अरुणाचल प्रदेश में ‘ऑपरेशन अलर्ट’ के दौरान शहीद हो गया।

Listen to this article

आशीष जुड़वां भाई था। शहीद का जुड़वां भाई रोहित एक निजी कंपनी में काम करता है।

IBEX NEWS,शिमला।

अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सड़क हादसे में पांच जवान बलिदान हो गए। इनमें पांवटा साहिब उपमंडल की आगरो भरली पंचायत के गांव भरली निवासी जवान आशीष कुमार (25) भी शामिल हैं। आशीष कुमार का जन्म श्याम सिंह और संतरो देवी के घर 14 मार्च 1999 में हुआ। आशीष को सेना में भर्ती हुए छह वर्ष हो चुके थे। पिता श्याम सिंह का पहले ही देहांत हो चुका है। आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर यूनिट में बतौर ग्रेनेडियर तैनात थे।

मंगलवार को सुबह एक आपरेशन के दौरान दुर्घटना में पांच जवान बलिदान हो गए। शाहिद आशीष चौहान उर्फ आशु की शहादत की खबर के बाद पूरे आंज भोज क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंचायत प्रधान रीना चौहान ने बताया कि इसकी सूचना परिजनों को मिल गई है। आसपास के गांव के लोग और रिश्तेदार परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

आशीष के पार्थिव शरीर को बुधवार बेस अस्पताल दिल्ली पहुंचाया जाएगा। जहां पर रेथलिंग सेरेमनी के बाद पार्थिव देह सिरमौर के लिए भेजी जाएगी। वीरवार तक आशीष की पार्थिव देह पैतृक गांव भरली पहुंचेगी। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को आशीष की पार्थिव देह पैतृक गांव भरली पहुंचेगी। उनका राजकीय औक सैन्य सम्मान के साथ संस्कार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now