प्रदेश सरकार ने 7 HAS और 16 एक्साइज अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए।

Listen to this article

वन विभाग केPCCF (हॉफ) पद से रिटायर IFS अधिकारी राजीव कुमार की नियुक्ति 2 वर्ष की अवधि के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर अध्यक्ष पद पर की।

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल सरकार ने वीरवार देर शाम 7 HAS और 16 एक्साइज अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। वन विभाग के मुखिया (हॉफ) पद से रिटायर IFS अधिकारी राजीव कुमार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गाया है। उनकी नियुक्ति 2 वर्ष की अवधि के लिए हुई है।

सेवानिवृत्त कमोडोर रुपन बेम्बे को चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है।

सरकार ने HAS अधिकारी व MD हिमाचल प्रदेश बैकवर्ड क्लासिज फाइनैंस एंड डेवलपमैंट कोर्पोरेशन कांगड़ा सुखदेव सिंह को इसका दूसरा सदस्य नियुक्त किया गया है।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओशिन शर्मा का भी तबादला कर दिया है। ओशिन शर्मा समेत 3 अन्य HAS आश्रय शर्मा, शिखा और मोहित रत्न को भी कार्मिक विभाग शिमला में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं।

आबकारी विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर और एसिस्टेंट कमिश्नर के तबादले।

इनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।अभिषेक बरवाल को एसी कम बीडीओ पूह से एसी कम तहसीलदार परागपुर, कुनिका को एसी कम बीडीओ कोटखाई से एसी कम तहसीलदार झंडूता, दीक्षित राणा को एसी कम बीडीओ काजा से एसी कम तहसीलदार चंबा, विपन कुमार को एसी कम बीडीओ घुमारवीं से एसी कम तहसीलदार संधोल, चिराग शर्मा को एसी कम बीडीओ संगड़ाह से एसी कम तहसीलदार सलूणी, अमनदीप सिंह को एसी कम बीडीओ आनी से एसी कम तहसीलदार इंदौरा तथा पूजा अधिकारी को एसी कम बीडीओ बरोह को एसी कम तहसीलदार कांगड़ा के पद पर तैनाती दी गई है।

WhatsApp Group Join Now