Himachal News: IGMC में शरारती तत्वों ने तोड़ा 4 लिफ्टों का डिस्प्ले, मुक्कों और छतरी से किए प्रहार।देखें वायरल वीडियो

Listen to this article

पहले भी 13मंज़िल की igmc में तोड़ी जा चुकी है डिस्प्ले, अब सीसीटीवी फुटेज मिलीं।

फुटेज में सामने आया हैं कि एक युवक छतरी से लिफ्ट की डिस्पले स्क्रीन को तोड़ना शुरू करता है। एक अन्य युवक कोहनी से इसे जोर से मारता है। गनीमत रही कि लिफ्ट खराब नहीं हुई मगर डिस्प्ले ख़राबी से पता नहीं चल रहा कि कौन सी मंज़िल है और कहां पहुँचे? दिनभर मरीज़ परेशान रहे।

IBEX NEWS,शिमला।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के न्यू ओपीडी ब्लॉक में तीन शरारती तत्वों ने मरीजों की लिफ्ट की डिस्पले स्क्रीन तोड़ दी।फुटेज में सामने आया हैं कि एक युवक छतरी से लिफ्ट की डिस्पले स्क्रीन को तोड़ना शुरू करता है। एक अन्य युवक कोहनी से इसे जोर से मारता है। गनीमत रही कि लिफ्ट खराब नहीं हुई मगर डिस्प्ले ख़राबी से पता नहीं चल रहा कि कौन सी मंज़िल है और कहां पहुँचे? दिनभर मरीज़ परेशान रहे।ये शनिवार की देर शाम की साढ़े 11 बजे की घटना है। इलेक्ट्रिसिटीविंग के हाथ ये फुटेज लगी गई और igmc प्रशासन ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।ऐसे में जब पहले भी 13मंज़िल की igmc की नई ओपीडी की लिफ्ट का डिस्प्ले तोड़े गए हैं लेकिन प्रशासन के हाथ ख़ाली रहे अब सीसीटीवी फुटेज मिलीं।

अस्पताल में शरारती तत्वों द्वारा किए इस कार्य की जमकर आलोचना हो रही है। इसके अलावा दूसरी, पांचवीं और सातवीं मंजिल की लिफ्टों को भी नुकसान पहुंचाया है।

शरारती तत्वों की इस हरकत का वीडियो भी जारी हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले को लेकर तीन शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमन मधैक ने इसकी पुष्टि की है। आईजीएमसी के न्यू ओपीडी ब्लॉक ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट में यह मामला सामने आया है। यहां पर तीन युवक लिफ्ट के बटन को दबा रहे थे। इसके बाद एक युवक छतरी से लिफ्ट की डिस्पले स्क्रीन को तोड़ना शुरू करता है। एक अन्य युवक कोहनी से इसे जोर से मारता है। गनीमत रही कि लिफ्ट खराब नहीं हुई। इस वजह से सोमवार को अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन लिफ्टों से रोजाना 3500 से अधिक मरीज आवाजाही करते हैं।अस्पताल सूत्रों का कहना है कि पेशेंट लिफ्ट के साथ दूसरी, पांचवीं और सातवीं मंजिल में डॉक्टरों की लिफ्ट के डिस्प्ले को भी नुकसान पहुंचाया है। यहां पर कैमरे नहीं लगे हैं, ऐसे में इसे किसने नुकसान पहुंचाया है, आदि का पता नहीं लगा है। लोक निर्माण विभाग के इलेक्टि्रकल विंग ने अस्पताल प्रबंधन से यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है।

WhatsApp Group Join Now