शीत ऋतु के दौरान होने वाली बर्फबारी के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण करने के दिए निर्देश ।
बैठक में जिला किन्नौर में स्मार्ट मीटर लगाने पर भी चर्चा की गई।अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की लो-वोल्टेज तथा ट्रिपिंग की समस्या का शीघ्र निदान सुनिश्चित बनाएं तथा जिला के दूर-दराज गांव तक सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 240 वोल्टेज प्रदान करें
IBEX NEWS,शिमला।
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में विद्युत विभाग किन्नौर के अधिकारियों की बैठक ली तथा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा ली।
बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में जिला किन्नौर में 05 विद्युत सब-स्टेशन रिकांग पिओ, सांगला, पूह, भावानगर तथा टापरी के माध्यम से जिला किन्नौर के 37 हजार 187 विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके लिए विभाग द्वारा 988 किलोमीटर लंबी एच.टी लाईन तथा 1159 किलोमीटर लंबी एल.टी लाईन बिछाई गई है।
राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के लोगों की लो-वोल्टेज तथा ट्रिपिंग की समस्या का शीघ्र निदान सुनिश्चित बनाएं तथा जिला के दूर-दराज गांव तक सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 240 वोल्टेज प्रदान करें। उन्होंने सर्दीयों के दौरान होने वाली बर्फबारी से पहले बिजली के ट्रांसफॉर्मरों व खम्बों सहित तारों के आवश्यक रख-रखाव के लिए गश्त लगाने के निर्देश दिए ताकि सर्दी के दौरान आम जनता को बिजली की समस्या का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा बैठक में जिला किन्नौर में स्मार्ट मीटर लगाने पर भी चर्चा की गई।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इसके उपरान्त जिला के सभी अधिकारियों को आगामी शीत ऋतु के दौरान होने वाली बर्फबारी के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला का काफी बड़ा भाग सर्दियों में बर्फबारी से प्रभावित रहता है, जिसमें संभावित जान-माल के नुकसान की सम्भावनाएं भी रहती हैं। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए सभी विभाग आपसी तालमेल स्थापित कर अपनी-अपनी तैयारियां सुनिश्चित करें।
कैबिनेट मंत्री ने आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्य करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा के समय सम्पर्क स्थापित करने के लिए सैटेलाईट फोन का प्रयोग करें। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जिला में जिन स्थानों पर यातायात से संबंधित साइन बोर्ड लगाए गए हैं उन सभी साईन बोर्डों में आपातकालीन नम्बरों को लिखना सुनिश्चित करें ताकि इन आपातकालीन नम्बरों की जानकारी आम लोगों को मिल सके।
राजस्व मंत्री ने सर्दियों के मौसम में जिला की सभी सड़कों विशेषकर बर्फबारी से प्रभावित रहने वाली सड़कें (ठंगी-कुन्नु-चारंग, लिप्पादृअसरंग, करछम-छितकुल, वांगतू-काफनू, श्यासो-ग्याबुंग, रल्ली, नामज्ञा, पागल नाला, मलिंग नाला, टिंकू नाला) पेयजल और विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समुचित मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रखने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को किसी भी आपात स्थिति में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता वरूण शर्मा, वरिष्ठ अधिशाषी अभियनता बीरबल नेगी, अधिशाषी अभियन्ता टाशी नेगी, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय किन्नौर से नरेंद्र कायथ व कुलदीप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।