IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के काफिले के बीच ऑटो घुसने से गाड़िया आपस में टकरा गई ।मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह लखनऊ में ये हादसा हुआ और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ठीक हैं। राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे में ACP गाजीपुर और पुलिस की गाड़ी में बैठे 2 जवानों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया।काफिले में चल रही एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में टकराई है ।
इसमें हुए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मुताबिक शिव प्रताप शुक्ल लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन जा रहे थे। शहीद पथ पर सुबह साढ़े 8 बजे गवर्नर के काफिले में अचानक ऑटो घुस गया। यह देखकर काफिले में चल रही एक गाड़ी ने ब्रेक लगाई। इसके बाद पीछे चल रही तीन-चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं।