IBEX NEWS,शिमला ।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह एक प्राइवेट बस के खाई में गिर गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 25 यात्री घायल बताए जा रहे है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बस में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 42 लोग सवार थे। सभी घायलों को घटनास्थल से सिविल अस्पताल आनी पहुंचा दिया गया है, जहां पर उपचार चल रहा है।गंभीर रूप से घायल सात व्यक्तियों को रामपुर के लिए रेफर किया गया है। ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ा, जबकि दूसरे ने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी माैके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी माैके पर पहुंची है। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। टीम मौके पर है। घायलों ने बताया कि बस का पट्टा टूटने से हादसा हुआ। पट्टा टूटने के बाद बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी।
- पुलिस के अनुसार, इस हादसे में प्रदीप कुमार (25), शारदा देवी (49), संजना (29), यशपाल (42), संजय दत्त (29), धर्मेंद्र (21), राजेश (25), टिकम (30), रोहित (18), अंकित (24), कृष्णा देवी (56), सुनील (19), शशि ठाकुर (30), विक्रम, तारा देवी (22), गरीश कुमार (33), दुशांत (28), मोहित (27), प्रभा देवी (37), नैना देवी (21), शांता कुमार (21), हरीश कुमार (32), केशव (62), चिंता देवी (30), विनोद कुमार, बल दासी (47), राजेंद्र, आरुषि (23), रोशन (45), रविंद्र (26), मानवी (4), मेघना (9 माह), अमिता (30), हेमा देवी (30), लोकेंद्र (32), कृष्णा (32), निमा नंद (30), सुशील (19), अमर सिंह(52), लकी (26), सुनील कुमार (29) घायल हुए है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि करसोग से आनी जा रही एक निजी बस, 10 दिसंबर 2024 को प्रातः: 11. 30 बजे आनी के श्वाड-निग़ान सड़क मार्ग पर शकैलड़ नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही आनी प्रशासन मौके पर तुरंत रवाना हुआ। फिलहाल अभी तक मिली सूचना के अनुसार चालक की मौत हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अन्य घायलों को आनी अस्पताल लाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया जा रहा है। घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत और मृतक के परिवार को 25000 की फौरी राहत प्रदान की जा रही है।