IBEX NEWS.शिमला ।
कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डा शशांक गुप्ता ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में युवाओं के लिए नशा मुक्ति केंद्र भावानगर में स्थापित किया जा रहा है जिससे नशे में ग्रस्त युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक एवं लोकगीतों के माध्यम से नशाखोरी के खिलाफ संदेश दिया जाएगा ताकि जिला की युवा पीढ़ी सकारात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित हो सके।
शशांक गुप्ता ने अभिभावकों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों पर मानसिक दबाव न बनाएं तथा उन्हें खेलकूद के प्रति प्रेरित करें ताकि शारीरिक विकास के साथ-साथ उनका संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण संभव हो सके।
उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के लिए 14446 हेल्पलाइन स्थापित की गई है जहां पर नशाखोरी की समस्या से जूझ रहे युवक काउंसलिंग प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यकारी उपायुक्त ने बताया कि मानस पोर्टल 1933 पर नशा बेचने वाले सौदागरों की जानकारी दी जा सकती है और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, आध्यात्मिक संगठनों एवं अभिभावकों से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि जिले में नशाखोरी की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।
जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर ने बैठक का संचालन किया और विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा कविराज नेगी, उप निदेशक शिक्षा प्रारंभिक कुलदीप सिंह नेगी, पुलिस सहित आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।