विधायक दल में राज्यपाल को 11 दिसंबर 2024 को दिए जाने वाले ज्ञापन को लेकर भी व्यापक चर्चा : रणधीर

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।


भाजपा विधायक दल की बैठक विली पार्क में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठना महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक रणधीर शर्मा, अनिल शर्मा, डी एस ठाकुर, रीना कश्यप, इंदर गांधी, सुखराम चौधरी, विनोद कुमार, सतपाल सत्ती, जीत राम कटवाल, सुरिंदर शौरी, इंदर दत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, त्रिलोक जमवाल, डॉ जनक राज, दीप राज, हंस राज प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे।

आज शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक में भाग लिया और आगामी कार्यक्रमों के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा की… बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल


भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि बैठक में हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें कांग्रेस की सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई। बैठक में राज्यपाल को 11 दिसंबर 2024 बुधवार को दिए जाने वाले ज्ञापन को लेकर भी व्यापक चर्चा की जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के काले चिट्ठों का पूरा विवरण है। कल भाजपा के सभी विधायक एवं प्रत्याशी एवं भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी राज्यपाल को राजभवन में प्राप्त 11:00 बजे ज्ञापन सौंपने जाएंगे।
उन्होंने बताया कि आने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई, किन मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस को घेर जाएगा उसके बारे में भी रणनीति तय की गई। विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र की काफी समस्याएं हैं जिनको विधानसभा में उजागर किया जाएगा और सरकार को घेरा जाएगा, 18 दिसंबर को भाजपा विधानसभा घेराव भी करेगी उसकी रणनीति पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कुल मिलाकर भाजपा विधायक दल ने इस सरकार को हिमाचल प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार करार दिया, इस सरकार ने एक पैसे का काम नहीं किया पर रोना करोड़ों रुपए का गया।

WhatsApp Group Join Now