किन्नौर में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित बचत भवन में आज जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त किन्नौर ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस प्रकार के युवा उत्सव जहां एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की जनभागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं वहीं युवा पीढ़ी को स्वस्थ व तंदरुस्त रखने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करने व युवाओं में अनुशासन की भावना कायम रखने के लिए नेहरू युवा केंद्र समय-समय पर विभिन्न उत्सवों व कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है।
इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के मध्य लोक नृत्य, भाषण, चित्रकला, कविता, विज्ञान मेला व फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी विजय कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत संबोधन किया तथा बताया कि आज के प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर तथा उसके उपरांत राष्ट्र स्तर पर भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भेजा जाएगा।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय महाविद्यालय रिकांग पियो के कार्यकारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर जनक राज नेगी ने विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अध्यापकों व छात्रों सहित अन्य उपस्थित थे।
.0.

WhatsApp Group Join Now