शिमला में घर के आंगन में बर्फ से फिसली महिला, मौत। 

Listen to this article

महिला सुबह  जब अपने कमरे से बाहर निकलकर आंगन में पहुंची, वहां बर्फ जमी हुई थी, जिसके ऊपर से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह आंगन के साथ बने खेत।के गिर

   IBT NEWS, शिमला ।


हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला उपमंडल चौपाल के सरैन  गांव में बर्फ़बारी जानलेवा बन गई है। यहां एक महिला की  घर के आंगन में तीन दिन पहले गिरी बर्फ के ऊपर से फिसलने के कारण मौत हो गई है। 

सूचना के अनुसार महिला सुबह  जब अपने कमरे से बाहर निकलकर आंगन में पहुंची, वहां बर्फ जमी हुई थी, जिसके ऊपर से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह आंगन के साथ बने खेत।के गिर गई। महिला को गिरने के बाद  गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए  चौपाल अस्पताल ले आए।  जहां उपचार के दौरानडॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मृतक महिला की पहचान बिमला देवी(50) पत्नी श्याम दत्त निवासी सरैन के रूप में हुई है। चौपाल पुलिसद्वारा इस मामले में धारा 194 बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है।

चौपाल पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के परिजनों ने इस घटना को लेकर किसीभी प्रकार का संदेह नहीं जताया है और प्रथम दृष्टया गिरने की वजह से हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।।    

WhatsApp Group Join Now