मुख्यमंत्री ने हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नवजीवन पार्क का किया शिलान्यास
IBEX NEWS,शिमला ।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नादौन विधानसभा क्षेत्र के हड़ेटा में चार करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड लाइवलीहुड जनरेशन परियोजना (नवजीवन) का शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत चिल्ड्रन पार्क, वॉकिंग ट्रेल, योगा की सुविधा, कैफेटेरिया, वॉच टावर तथा तीन कॉटेज सहित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन क्षेत्र के हड़ेटा में सबसे घना जंगल है, इसीलिए इस क्षेत्र का चयन पार्क बनाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे हमीरपुर में सड़कों का दोहरीकरण किया जा रहा है। गलोड़-भट्टा सड़क के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य सड़कों को भी डबल लेन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के बाद अब स्वास्थ्य क्षेत्र में हमीरपुर को अग्रणी बनाने के लिए काम कर रही है। डॉ. राधाकृष्णन हमीरपुर चिकित्सा महाविद्यालय पर अब तक 470 करोड़ रुपए खर्च किए चुके हैं। भविष्य में यहां स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर संस्थान बनने जा रहा है जिसके लिए 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व परिवर्तन हो रहा है ताकि सरकारी संस्थानों में बच्चों को गुणात्त्मक शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ के लिए पूर्व भाजपा सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांट दी और साधन संपन्न लोगों को भी सब्सिडी दे दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार चुनाव की दृष्टि से नहीं बल्कि जनहित के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी प्रदेश की संपदा को लूटने नहीं दिया जाएगा और राज्य सरकार लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हड़ेटा में नया पटवार सर्किल खोलने के साथ-साथ नया पंचायत घर बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों और पेयजल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पिंद्र वर्मा, सुमन भारती, कैप्टन पृथ्वी चंद, कैप्टन प्रेम चंद, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।