राज्य के जिला कुल्लू में विजिलेंस की टीम ने खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त सहित तीन लोगों को एक लाख 10 हजार ₹ की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


जिला कुल्लू में विजिलेंस द्वारा बड़ी कार्रवाई किए जाने की खबर आ रही है। शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त सहित तीन लोगों को एक लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। यह कार्रवाई कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के दफ्तर में की है। मनाली के एक होटल व्यवसायी से रिश्वत ली गई।बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा की टीम ने बीते दिन मनाली में एक होटल के सैंपल भरे थे और बाद में होटल का नोटिस जारी किया गया था और मामले को निपटाने के लिए यह राशि ली जा रही थी। विजिलेंस कुल्लू थाना के पदाधिकारी ने पुष्टि की है।

WhatsApp Group Join Now