Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

पंजाब नैशनल बैंक की ओर से सात और आठ फरवरी को प्रदर्शनी ग्राउंड ढालपुर कुल्लू में हाउसिंग लोन एवं  एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।  इस  का शुभारम्भ आज उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने रिबन काटकर किया।

  उपायुक्त ने यहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और ऋण विशेषज्ञ मौके पर ही ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार भी  सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने तथा सतत ऊर्जा संसाधनों को विकसित करने पर काफी अधिक प्रोत्साहन दे रही है। 

पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय मंडी के प्रमुख अजीत कुमार पटनायक ने कहा कि मकान बनाने के लिए ऋण और सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। मंडल प्रमुख अजीत  पटनायक ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कुल्लू जिले के लोगों को किफायती दरों पर होम लोन उपलब्ध करवाना है। 

पंजाबनैशनल बैंक का हाउसिंग लोन 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण सात प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋण को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी और विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी।  इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now