Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश की जिला शिमला पुलिस ने 5 अलग-अलग चिट्टा तस्करी और गिरोह से जुड़े मामलों में कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें शिमला में तस्करी का नेटवर्क चलाने वाला सरगना गुरमीत, अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह के सरगना संदीप शाह से बैंक खातों में लेनदेन के आरोप में तहसील कल्याण अफसर मुकुल चौहान निवासी भराड़ी शिमला और महिला आरोपी अंकिता नेगी मल्याणा, शिमला को गिरफ्तार किया।  मल्याणा में ही डेढ़ लाख रुपये कैश और चिट्टे के साथ आरोपी कुलदीप ठाकुर को पकड़ा है।

चिट्टा तस्कर शाही महात्मा के मुख्य साथी नीरज जिल्टा को रोहडू पुलिस ने धर दबोचा। एक अन्य मामले में पुलिस ने दानिश को 1.83 ग्राम चिट्टे के साथ विकासनगर से पकड़ा । दूसरी और आरोपियों तहसील कल्याण अफसर और महिला को पुलिस ने सीजेएम की चवकर स्थित अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 20 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया। जांच में सरगना संदीप शाह के साथ बैंक खातों में इनके लेनदेन समेत कई अन्य अहम सुबूत मिले हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं या तस्करी में संलिप्त हैं।

शिमला पुलिस संदीप शाह समेत उसके 33 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने शक के दायरे में आए लोगों को थाना सदर में तुलब किया था। पूछताछ के बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस का दावा है कि गिरोह में करीब 400 लोग हैं।  कुछ समय पहले शाह को कोलकाता में गिरफ्तार किया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशक किरण भडाना ने बताया कि आरोपी तहसील कल्याण अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ़ कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर जिले में भी चार गिरफ्तार किए हैं ।
गगल के सनौरा समीप चंबा के दो युवकों को 7.31 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनमें राजेश गांव रजेरा और अमर गांव संचूई, चंबा के रहने वाले हैं। भुंतर में चार ग्राम चिट्टा के साथ निखिल शर्मा निवासी पारला भुंतर को गिरफ्तार किया।  सिरमौर के उत्तमवाला गांव में एक घर में दबिश देकर 5.8 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी हितेश को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने साल 2024 में1.026 किलो चिट्टा पकड़ा प्रदेश में पकड़ा है

एसपी शिमला ने कहा है कि अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह के मामले में दो लोग गिरफ्तार किए हैं। इसमें एक अधिकारी और एक महिला शामिल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं या तस्करी में संलिप्त हैं।

WhatsApp Group Join Now