शिंगला में आग की भेंट चढ़ी HRTC बस, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान, पढ़ें पूरी खबर

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला ।


हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर डिपो की एक बस में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना शिंगला के हाऊसिंग बोर्ड के पास करीब 11:30 बजे हुई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।बस चालक मदन के अनुसार वह बस रोककर सवारियां बैठा रहा था, तभी अचानक बस से धुआं उठता देखा। चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए सभी यात्रियों को बस से बाहर निकलने को कहा। कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लोगों का आरोप है कि इस रूट पर अक्सर पुरानी और जर्जर बसें चलाई जाती हैं, जो आए दिन खराब हो जाती हैं और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है

WhatsApp Group Join Now