हिमाचल बजट 2025: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू आज पेश करेंगे बजट, ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर होगा केंद्रित, महिलाओं समेत कई क्षेत्रों/ वर्गों को मजबूती देने की योजनाएं ला सकती है सरकार, पढ़ें पूरी खबर..

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश करेंगे। सीएम के पास वित्त महकमा भी है, इसलिए वह वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सुबह 11 बजे भाषण शुरू करेंगे, जो तीन घंटे तक चलेगा। यह बजट पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी वर्ष में प्रस्तुत किया जाएगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से बजट पंचायतों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा। सीएम इस बात को पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा।बजट में कृषि, बागवानी, पशुपालन, पंचायती राज संस्थानों का सुदृढ़ीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब व पिछड़े लोगों, महिलाओं समेत कई क्षेत्रों और वर्गों को मजबूती देने की योजनाएं लाई जा सकती हैं। वार्षिक विकास परिव्यय भी इस बार नए स्वरूप में तय किया जा रहा है। राज्य की आर्थिक हालत पतली है। अगले वित्त वर्ष में केंद्र से राजस्व घाटा अनुदान (आरडीजी) भी घटकर 3, 257 करोड़ रह जाएगा, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 11, 431 करोड़ रुपये था। यानी 8, 174 करोड़ की राजस्व घाटे की खाई पाटना सरकार के लिए चुनौती होगी।

कर्मचारियों, पेंशनरों को चार फीसदी डीए देने की तैयारी

बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते (डीए) की चार फीसदी किस्त देने की तैयारी है। मुख्यमंत्री बजट में इसका एलान कर सकते है।

कार्यकाल का तीसरा बजट आज 17 को पेश कर रहे सीएम

सुक्खू ने अपने कार्यकाल का पहला बजट 17 मार्च 2023 को पेश किया था। दूसरा बजट 17 फरवरी 2024 और अब तीसरा बजट भी वह आज 17 मार्च को ही पढ़ेंगे।

WhatsApp Group Join Now