मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत करना शुरू किए। जानें Budget से जुड़ी पल पल की update.

Listen to this article

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu going to present the Budget in HP Vidhan Sabha today ie 17th March 2025.
Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu proceeding towards HP Vidhan Sabha by his Alto Car to present the 3rd Budget of his Government today.

IBEX NEWS,शिमला ।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने बजट अनुमान 2025-26 प्रस्तुत कर रहें हैं । CM सुखविंदर सुक्खू बतौर वित्तमंत्री प्रदेश की कांग्रेस सरकार का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। इसके लिए वह आम आदमी की छवि दिखाते हुए अपनी पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे।

इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेजें थपथपाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने बजट अनुमानों की शुरूआत में पढ़ा ये शेर

  • न गिराया किसी को कभी न किसी को उछाला।
  • जहां आप पहुंचे छलांगें लगा-लगाकर, मैं भी वहां पहुंचा धीरे-धीरे

मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई।

इन मजदूरों के विकास व उत्थान के लिए नए वित्त वर्ष में योजना लागू की जाएगी।

3000 डीजल टैक्सी वाहनों को ई-टैक्सी, ई-रिक्शा में परिवर्तित किया जाएगा।प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया

प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया गया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट अनुमान में की घोषणा

  • 1000 बस रूट युवाओं को प्रदान किया जाएगा।

हमीरपुर जिला के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-वाहन प्रदान किये जायेंगे।बीडीसी चेयरमैन को 12000, वाइस चेयरमैन को 9000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।जिला परिषद चेयरमैन को अब 25000, वाइस चेयरमैन को 19000 व सदस्य को 8300 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।मनरेगा की मजदूरों की दिहाड़ी में 20 रुपये वृद्धि की गई।

  • भैंस और गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी
  • गाय के दूध का मूल्य सरकार ने 45 से बढ़ाकर 51 और भैंस के दूध का मूल्य 55 से बढ़ाकर 61 रुपये किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट अनुमान में की घोषणा।जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा।

पूर्व यूपीए सरकार में नादौन की बड़ा पंचायत में किया गया था स्पाइस पार्क का शिलान्यास।

भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद इस स्पाइस पार्क को रद्द कर दिया था।

अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी।

कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया।


ब्लॉकों का पुनर्गठन होगा, लोगों की सुविधा के मद्देनजर सरकार का निर्णय।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन

37 हजार नए लाभार्थी शामिल किए जाएंगे, 67 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान बजट में किया गया।

  • 40 फीसदी या अधिक दिव्यांग होने पर भी पेंशन मिलेगी।
  • इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 1 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 तक चरणबद्ध तरीके से पात्र महिलाओं को राशि प्रदान की जाएगी।

जिला हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा

  • पूर्व यूपीए सरकार में नादौन की बड़ा पंचायत में किया गया था स्पाइस पार्क का शिलान्यास
  • भाजपा सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालने के बाद इस स्पाइस पार्क को रद्द कर दिया था
  • अब राज्य सरकार खुद इस स्पाइस पार्क को बनाएगी

कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया

नए वित्त वर्ष में राजस्व विभाग का चरणबद्ध डिजिटाइजेशन होगा।

मुख्यमंत्री सड़क योजना में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।पौधरोपण के लिए प्रदेश सरकार लाई बड़ी योजना।

महिला मंडलों और युवक मंडलों को पौधरोपण के लिए सालाना 2.40 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर ली चुटकी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपके सूखे पौधों को भी हरा करने में लगे हुए हैं

ओक ओवर ने नेता प्रतिपक्ष के समय जो पौधा लगाया गया था, जब में ओक ओवर पहुंचा तो वह सूख रहा था। मैंने उसे खाद दी अब उस पर फूल आना शुरू हो गए हैं।

18925 आंगनबाड़ी केंद्रों को नजदीक के स्कूलों में रिलोकेट किया जाएगा

  • ये केंद्र अब आंगनबाड़ी सह प्री नर्सरी स्कूल कहलायेंगे, इनमें 3 से 6 साल के बच्चों की देखभाल की जाएगी
  • इन केंद्रों को पूर्व पोषाहार को और पौष्टिक बनाया जाएगा
  • जिला स्तर पर पौष्टिक आहार की खरीद की शक्तियां प्रदान की जाएंगी
  • बीपीएल परिवारों में जन्म लेने वाली दो बेटियों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू होगी
  • बेटी के जन्म पर 25000 रुपये बीमा कराया जाएगा।

एंटी ड्रग बिल विधानसभा में लाया जाएगा।नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसटीएफ गठित होगी।

  • राजगढ़, कंडाघाट में नए अग्निशमन केंद्र खोले जाएंगे।अग्निशमन विभाग के कंडम दमकल वाहन स्क्रैप होंगे।

अंतरजातीय विवाह पर 50 हजार के बजाय अब 2 लाख रुपये मिलेंगे।20 हजार से अधिक मछुआरों, मछली पालक कृषकों को बड़ी राहत।

अब 15 फीसदी की जगह साढ़े 7 फीसदी रॉयल्टी ली जाएगी।

नई नाव खरीदने में सरकार सब्सिडी देगी।

मुख्यमंत्री ने बजट अनुमानों में की घोषणा।


Eco Tourism को बढ़ावा देने के लिए 78 नई साइट्स डेवेलप की जाएँगी। Eco Tourism से अगले पांच साल में 200 करोड़ अर्जित किया जायेगा।

हमीरपुर के नादौन और बिलासपुर के लुहनू में बनेंगे खेल हॉस्टल।

मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना में लचीलापन लाया जाएगा

योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।

  • इससे छोटे दुकानदार अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ा सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि उन्हें धर्मशाला दौरे के दौरान कचहरी बाजार में मिली दुकानदार बेटी से यह योजना लाने का विचार आया।
  • नगर निगम महापौर को 25000, उपमहापौर को 19000, पार्षद को 9400 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।39 नई डायलिसिस यूनिट 45 करोड़ रुपये की लागत से अस्पतालों में शुरू की जाएंगी।
  • कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा।
  • प्रथम चरण में 70 से 75 वर्ष के सभी पेंशनर्स को एरियर का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा।
  • 3 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणाडे बोर्डिंग स्कूल को विधायक अपनी प्राथमिकता में शामिल कर सकते हैंपंचायत सहायकों के 853 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगेनशे में लिप्त युवाओं के पुनर्वास के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बोर्ड गठित किया जाएगा।
  • एम्स दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ के परामर्श से नशे का दुरुपयोग रोकेंगेमुख्यमंत्री वृद्धजन देखभाल योजना लागू होगी।
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर परीक्षण करेंगे।
  • इन बुजुर्गों को घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
  • 1000 रोगी मित्र भर्ती किए जाएंगे।
  • 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।

आउटसोर्स ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के मानदेय में 50 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी।

  • OTA का वेतन अब ₹17000, रेडियोग्राफर का ₹25000 हुआ।

पीजी कर रहे डॉक्टरों की स्टाइफंस राशि 1 लाख रुपये की गई।

WhatsApp Group Join Now