बिलासपुर में पोस्टमार्टम के पश्चात 2 से 3 बजे के बीच आज एचपीसीएल ऑफिस हिमफेड बिल्डिंग नजदीक महिला थाना न्यू शिमला में अंतिम दर्शन को रखा जाएगा पार्थिव शरीर
IBEX NEWS,शिमला
nस्वर्गीय विमल नेगी के पार्थिव शरीर को 11:00 बजे तक बिलासपुर में पोस्टमार्टम के पश्चात 2 से 3 बजे के बीच आज एचपीसीएल ऑफिस हिमफेड बिल्डिंग नजदीक महिला थाना न्यू शिमला मैं अंतिम दर्शन के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह को विमल नेगी के पैतृक गांव कटगांव में ले जाया जाएगा ।
परिजन विमल नेगी के शव को अंतिम दर्शन के लिए HPPCL दफ्तर ले जा सकते हैं। विमल नेगी किन्नौर जिला के रहने वाले थे और शिमला में HPPCL मुख्यालय में तैनात थे। बीते सप्ताह उनके परिजनों ने शिमला के सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस दुखद घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से किन्नौर के लोग करेंगे ।लोगों का आरोप ये भी है कि स्वर्गीय विमल नेगी की गुमशुदगी के बाद धर्मपत्नी और बेटी हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक उच्चाधिकारी से कार्यालय में मिलने गई थी तो उन्हें बैठक की व्यस्तता का हवाला देते हुए करीब दो घंटे तक बाहर बैठाए रखा। धर्मपत्नी की ये गुहार थी कि जिस टैक्सी में विमल नेगी बिलासपुर गए उस टैक्सी चालक ने बताया है कि विमल नेगी गंबर पुल के इंस्पेक्शन की बात कर रहे थे और परेशान दिख रहे थे और चुप थे ।तो ऐसे ने पुलिस उस और जांच बढ़ाये और भाखड़ा का आसपास पहरा बढ़ायें या नजर रखे ।किन्नौर के लोगों में पुलिस के ख़िलाफ़ रोष व्याप्त है कि चीफ इंजीनियर की धर्मपत्नी और बेटी के साथ ऐसा कड़वा रुख़ रखा गया तो निम्न तबके के किसी कर्मचारी के दुखी परिजन की गुहार पर गौर का पुलिस महकमे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । लोग विमल नेगी के लिए न्याय की माँग कर रहे हैं और ऐसी परिस्थितियों को खंगालने और जाँच की सिफारिश है कि ऐसे क्या कारण रहे कि उच्च अधिकारी को मौत का मुँह देखना पड़ा ।परिजनों का कहना है की 10 मार्च को नेगी अपने कार्यालय गए , लेकिन अचानक अपने आधिकारिक ड्राइवर से उन्हें तंजीन अस्पताल ले जाने के लिए कहा।बताते हैं कि वे अपना बीपी चेक करवाना चाहते थे लेकिन लंबी कतार देखकर वे अचानक चले गए, रिज पर भी बीपी चेक करने पहुंचे ।लिफ्ट क्षेत्र में उतर गए और गायब हो गए – फोन बंद हो गया । उन्होंने घुमारवीं तक टैक्सी किराए पर ली । पुलिस को टैक्सी ड्राइवर और सीसीटीवी फुटेज से ये सब मालूम हुआ कि वो अपना मोबाइल चार्ज करना नहीं भूले थे गुमारवीं में भी शाम को एक दुकान पर फ़ोन चार्ज किया था और उस दुकान के बच्चे को प्यार से कहा कि अकेले दुकान चलाते हो , बहुत बढ़िया और फिर बस में बैठे और सीसीटीवी से फिर ट्रेस नहीं हुए वहाँ परिजनों ने भी कई सीसीटीवी खंगाले की कोई सुराग मिले ।वहाँ भी एक बड़ी पुलिस अधिकारी एक अन्य बड़े केस के सिलसिले में जाँच को पहुंची तो विमल नेगी के परिजनों के सामने देखते हुए कोई पूछताछ नहीं की ऐसे दोहरे मापदंड पर परिजन हताश है । कुछ दिनों बाद मंगलवार को उनका शव भाखड़ा जलाशय में मिला – जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है । विमल नेगी अपने पीछे पत्नी, कॉलेज में पढ़ने वाली बेटी और छठीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे को पीछे छोड़ गए हैं। नेगी के परिवार और अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि वह सिद्धांतों पर चलने वाला व्यक्ति था।कटगांव (नेगी का पैतृक गांव) के ग्रामीणों और राज्य भर के इंजीनियरों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कथित तौर पर नेगी को कगार पर धकेलने वाले उच्च और शक्तिशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।अब जब परिजनों की और से दायर एफआईआर में औपचारिक रूप से शीर्ष अधिकारियों के नाम हैं और आत्महत्या और हत्या के लिए उकसाने का उल्लेख है, तोआत्महत्या के लिए उकसाने और हत्या का जिक्र है, तो बड़ा सवाल यह है कि विमल नेगी को न्याय कौन देगा? राज्य के इंजीनियर मामले पर एकजुट है ।बताते हैं कि विमल नेगी के शव की बरामदगी की खबर फैली , इसके तुरंत बाद, एक पुलिस दल कार्यालय पहुंचा, फाइलों, उपस्थिति रिकॉर्ड को सील कर दिया और इलेक्ट्रिकल विंग के एक अधिकारी को हिरासत में लिया है ।अब देखना ये है कि क्या सिस्टम शक्तिशाली लोगों की रक्षा करेगा या न्याय देगा?