HPPCL मुख्य अभियंता विमल नेगी का शव बिलासपुर एम्स लाया गया । पोस्टमार्टम के बाद शिमला लाया जाएगा ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला

HPPCL मुख्य अभियंता विमल नेगी का शव बिलासपुर एम्स लाया गया है । यहाँ पोस्टमार्टम किया जा रहा है इसके बाद शिमला लाया जाएगा ।
HPPCL के कर्मचारी आज सुबह से दफ्तर के बाहर खड़े हैं। कर्मचारी इस मामले की निष्पक्ष जांच पर अड़े हैं। वहीं विमल नेगी के कुछ रिश्तेदार भी आज HPPCL कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बिलासपुर से विमल नेगी का शव सीधे HPPCL कार्यालय के लिए अंतिम दर्शन को लाया जाएगा।

स्वर्गीय विमल नेगी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के पश्चात 2 से 3 बजे के बीच आज एचपीसीएल ऑफिस हिमफेड बिल्डिंग नजदीक महिला थाना न्यू शिमला मैं अंतिम दर्शन के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव देह को विमल नेगी के पैतृक गांव कटगांव में ले जाया जाएगा । इस दुखद घटना की हम उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किन्नौर के लोग मुख्यमंत्री से कर रहें है । परिजनों का कहना है कि जो भी अंतिम दर्शन करना चाहते हैं न्यू शिमला पहुंचने की कृपा करें ।

WhatsApp Group Join Now