नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस केस की जांच CBI को सौंपे जाने की मांग की। जयराम ने विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) की कार्यप्रणाली को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।
IBEX NEWS,शिमला ।
HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी के निधन पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बयान दिया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव की अगुवाई में टीम करेगी मामले की जांच करेगी । उन्होंने कहा है कि कानून के मुताबिक करवाई होगी ।किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।उसमें कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, कि विमल नेगी की पत्नी भी उनसे मिलने आईं थी। सरकार ने ढूंढने का पूरा प्रयास किया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस केस की जांच CBI को सौंपे जाने की मांग की। जयराम ने विधानसभा में कहा कि हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) की कार्यप्रणाली को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे हैं। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।बिजली बोर्ड इंजीनियर-कर्मचारी जाइंट फ्रंट ने मुख्यमंत्री से मिलकर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन को सस्पेंड करने और बदलने की मांग की है, ताकि जांच के दौरान सबूतों से कोई छेड़छाड़ न हो सके।