हाईकोर्ट ने2मई तक मीणा की बलपूर्वक गिरफ्तारी पर रोक लगाकर राहत दी ,मौखिक तौर पर दिए निर्देश । लिखित आदेश जारी होंगे ।
IBEX NEWS ,शिमला ।
विमल नेगी मौत मामले में HPPCL के पूर्व एमडी IAS अधिकारी हरिकेश मीणा को अग्रिम जमानत 2मई तक मिली है ।हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस जाँच में सहयोग करें।हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में पूर्व एमडी एवं IAS अधिकारी हरिकेश मीणा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है मौखिक तौर पर ऐसे निर्देश है लिखित आदेश का पुलिस को इंतजार है, अभी लिखित आदेश की कॉपी पुलिस को नहीं मिली है । बीते सोमवार को हाईकोर्ट ने 9 अप्रैल तक मीणा की बलपूर्वक गिरफ्तारी पर रोक लगाकर राहत दी थी।अब ये तिथि 2मई तक बढ़ाई है ।IAS हरिकेश मीणा को उच्चतम न्यायालय ने पर्सनली हाज़िर होने को कहा और निर्देश दिए है कि उन्हें अदालत में अभी आज पेश करो ।विमल नेगी के मामले में मीणा ने अग्रिम जमानत के लिए गुहार लगाई थी और इस कड़ी में सुनवाई के दौरान आज ख़ुद गैरमौजूद था ।न्याय पक्ष के वकीलों ने भी न्यायालय में अग्रिम जमानत न दिए जाने की अपील की,और मजबूती से रखा पक्ष । वहीं पुलिस ने कोर्ट में अपनी स्टेट्स रिपोर्ट रखी और कहा कि वे जाँच में सहयोग नहीं कर रहे हैं ।मीणा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है, क्योंकि विमल नेगी के परिजनों ने IAS हरिकेश मीणा, IAS शिवम प्रताप सिंह और डायरेक्टर देसराज पर विमल नेगी की मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।अब उन्हें 2मई तक राहत मिल गई है ।इससे पहले निलंबित डायरेक्टर देशराज को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है, दोनो अधिकारी पर एक जैसे आरोप हैं।