प्रत्याशी की चुनावी रैलियों एवं वाहनों पर पैनी नजर रखी जाए .. डीसी शिमला।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला ने आज बचत भवन मैं विधानसभा चुनावों के संदर्भ में लेखा एवं व्यय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया।


उन्होंने अपने संबोधन में विधानसभा चुनावों में पारदर्शिता एवं निष्पक्ष प्रक्रिया पर बल दिया जिससे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण संभव हो सके।


उपायुक्त ने चुनावों के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वाड एवं वीडियो निगरानी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्हें उनके दायित्वों से अवगत करवाया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्याशी की चुनावी रैलियों एवं वाहनों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि चुनावों में खर्च की जा रही राशि का अनुश्रवण संभव हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा प्रत्याशी के लिए ₹40 लाख रुपए की सीमा रखी गई है तथा इन नियमों की अवहेलना करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने विधानसभा चुनावों के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि मतदान प्रक्रिया सफल ढंग से संपन्न हो सके।

WhatsApp Group Join Now