प्रदेश में प्रचंड ठंड। हिमाचल की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की मौसम विभाग की चेतावनी और मैदानी भागों में बारिश से ठंड बढ़ेगी। IBEX NEWS, शिमला।

Listen to this article

हिमाचल प्रदेश में बंपर मतदान के बाद अब प्रचंड ठंड का दौर शुरू हो गया है आज मौसम विभाग ने आगामी 24घंटों के लिए चेताया है कि ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ेगी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होगी।इससे प्रदेश ठंड की चपेट में आयेगा।

जारी अनुमान के मुताबिक चंबा,कांगड़ा, लाहौल स्पीति, मंडी,कुल्लू,शिमला,सिरमौर की ऊंची चोटियां बर्फबारी से लकदक होगी।