जनजातीय ज़िला किन्नौर के शिल्टी में पहाड़ से भारी भूस्खलन का भयावह मंजर। कोई हताहत नहीं, रोड बंद।देखें जारी वीडियो, क्लिक करें । ibex news

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय ज़िला किन्नौर के शिल्टी में पहाड़ से भारी भूस्खलन का भयावह मंजर को देखकर रोंगटे खड़े करने वाला है । रेड अलर्ट के बीच प्रदेश में झमाझम बारिश, चोटियों पर बर्फबारी के दौर के बीच हुए इस भूस्खलन से हालाँकि कोई हताहत नहीं है ।

भारी बर्फबारी के चलते जनजातीय जिला किन्नौर के सभी ग्रामीण रूटों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। ऊपरी शिमला, किन्नौर और आउटर सिराज के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है। किन्नौर के पूर्वणी, यूला, रल्ली और निगुलसरी में भूस्खलन से एनएच पांच बंद है। 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के निगुलसरी में भूस्खलन हो रहा है। हिमाचल का ट्राइबल जिला किन्नौर पूरी तरह से देश-दुनिया से कट गया है।इससे भारत-तिब्बत बॉर्डर को जोड़ने वाला चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह बंद हो गया है।