भाषा संस्कृति विभाग जिला किन्नौर भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित करेगा संगीत प्रतियोगिता।

Listen to this article

      IBEX NEWS, शिमला     
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लोक संगीत को बढ़ावा देने के लिए लता मंगेशकर स्मृति राज्य सम्मान आरंभ किया गया है। यह जानकारी आज यहां जिला लोक सम्पर्क एवं जिला भाषा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला किन्नौर द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में लोक संगीत पर निकट भविष्य में 2 प्रकार की लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिनमें पहली प्रतियोगिता विशुद्ध लोक संगीत पर आधारित होगी जबकि दूसरी प्रतियोगिता लोक संगीत में समकालीन व आधुनिक काल में हुए विलय पर आधारित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। इसमें पारम्परिक लोक संगीत व आधुनिक संगीत को रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि विशुद्ध लोक संगीत प्रतियोगिता में गायक, गायिका को जिला किन्नौर में प्रचलित पारम्परिक लोक गीत जैसे देवी-देवता गीत, विवाह गीत, संस्कार गीत व प्रेम गीत व सामाजिक उत्सव में गाए जाने वाले गीतों का गायन करना होगा। विशुद्ध लोक संगीत प्रतियोगिता 2 श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम श्रेणी में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के व द्वितीय श्रेणी में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता महिला व पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी।
जिला भाषा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार से विलयात्मक लोक संगीत प्रतियोगिता भी 16 वर्ष से कम व 16 वर्ष से अधिक की 2 श्रेणियों में होगी। उन्होंने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी तथा प्रतिभागी को 16 अगस्त, 2022 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय किन्नौर स्थित रिकांग पिओ या dlokinnaur@gmail.com पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की काॅपी व मोबाईल नम्बर संलग्न करना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि दोनो प्रतियोगिताओं में गायन की अवधि 5 मिनट रहेगी। एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभाग की और से किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व पारिश्रामिक देय नहीं होगा। प्रतियोगिता आयोजन की तिथि व स्थान प्रतिभागियों को बाद में सूचित किया जाएगा।