“बच्चों की नो टेंशन ” माताओं ने किया मतदान। बाल देखभाल केंद्रों में छोटे बच्चों की हुई पूरी देखभाल

Listen to this article


जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श मतदान केंद्र तथा बाल देखभाल केंद्र कल्पा का किया निरीक्षण

IBEX NEWS ,शिमला।

मतदान के दिन छोटे बच्चों और उनकी माताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय किन्नौर ने विशेष पहल करते हुए इस बार विभिन्न 87 मतदान केंद्रों पर बाल देखभाल केंद्र स्थापित करके एक मिसाल पेश की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल के साथ आदर्श मतदान केंद्र कल्पा का निरीक्षण किया तथा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदान केंद्र कल्पा में स्थापित बाल-देखभाल केंद्र का भी निरीक्षण किया।  
शनिवार को अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मतदान करने पहुंचीं महिलाओं के लिए यह एक अलग अनुभव रहा। मतदान केंद्रों पर अलग से स्थापित बाल देखभाल केंद्र में बच्चों के लिए दूध-पानी, खिलौने और अन्य सुविधाएं पाकर महिलाओं को काफी राहत महसूस की। मतदान के लिए इंतजार के बीच उन्होंने बाल देखभाल केंद्र पर अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताया। इन महिलाओं ने जहां उत्साह के साथ मतदान किया, वहीं इनके बच्चों ने भी बाल देखभाल केंद्र पर खूब मस्ती की।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर महिलाओं को अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटे बच्चों के साथ मतदान के लिए आने वाली महिलाओं को भी कई बार दिक्कत होती थी। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं तथा उनके शिशुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस बार जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बाल देखभाल केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया था। इन बाल देखभाल केंद्रों पर छोटे बच्चों एवं माताओं को बैठने की सुविधा के साथ-साथ दूध, गर्म पानी, अन्य सामग्री तथा खिलौनों इत्यादि की व्यवस्था भी की गई। इससे महिलाओं और छोटे बच्चों ने मतदान केंद्रों पर काफी राहत महसूस की।
.0.