कुल्लू जिला में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न जिले में मतदान 76.88 प्रतिशत रहा।

Listen to this article

IBEX NEWS,shimla

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि कुल्लू जिला में आज मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया।
जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 76.88 प्रतिशत मतदान रहा जिले में कुल 330423 मतदाताओ में से कुल 254044 मतदाताओ ने मतदान किया जिसमें 129549 पुरुष तथा 124494 महिलाएं तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
मनाली विधानसभा क्षेत्र में 74690 मतदाताओं में से 59364 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया
जिनमें 30119 पुरुषों 29245 महिलाओं
ने मतदान किया। इस प्रकार मनाली विधानसभा में कुल 79.48 प्रतिशत रहा।
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में कुल 91650 मतदाताओं में से 69159 मतदाताओं ने मत डाला जिनमें 35105 पुरुष तथा 34053 महिलाओं तथा एक थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में 75.45 प्रतिशत मतदान रहा।
बंजार विधानसभा क्षेत्र में कुल 75354 मतदाताओ में से 59955 मतदाताओं मतदान किया इस प्रकार बंजार में 79.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जिनमें
30675 पुरुष मतदाता व 29280 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आनी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान
73.89 प्रतिशत हुआ। कुल 88729 मतदाताओं में से 65566 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 33650 पुरुष एवं 31916 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रातः के समय मतदान धीमी गति से आरंभ हुआ जैसे- जैसे धूप खिलती गई मतदान में भी तेजी देखी गई। दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ भी दर्ज की गई। जिले के लगभग 2 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर 5:00 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। उन्होंने बताया कि नजदीकी मतदान केंद्रों से स्ट्रांग रूम पहुंचने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा के ईवीएम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली के ओल्ड साइंस रूम, कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के आर्ट्स ब्लॉक के , बंजार के ईवीएम को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार तथा आनी के ईवीएम में राजकीय महाविद्यालय आनी में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है तथा 8 दिसम्बर 2022 को मतों की गणना का कार्य किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि 18 से19 वर्ष के बीच प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं में मतदान के प्रति भारी जोश देखा गया वहीं वृद्ध तथा दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर से ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा के बावजूद भी बहुत से दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक आयु के बृद्धजनो
को भी अपने अपने मतदान केंद्र पर मतदान करते देखा गया।
-0-