हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के मुंडखर कस्बे में 5 वर्ष की प्रवासी बच्ची की कार से टकरा कर घायल होने से मौत हो गई।सात बच्चों में थी सबसे छोटी बेटी।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज के मुंडखर कस्बे में 5 वर्ष की प्रवासी बच्ची की कार से टकरा कर घायल होने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविंदर कुमार निवासी ऊना अपनी गाड़ी से जा रहा था कि मुंडखर पुल के पास अचानक एक प्रवासी बच्ची उनकी गाड़ी से टकराकर घायल हो गई। कार चालक रविंदर कुमार घायल बच्ची को नागरिक अस्पताल भोरंज ले आया, जहां डाॅक्टरों ने बच्ची की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे हमीरपुर मेडिकल कालेज रैफर कर

हमीरपुर से उसे पीजीआई चंडीगड़ रैफर कर दिया लेकिन देर रात बच्ची की पीजीआई में मौत हो गई। बच्ची की पहचान रोशनी देवी पुत्री जलालूदीन निवासी जिला काशगंज (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पंचायत प्रधान माया शर्मा ने बताया कि जलालूदीन पिछले करीब 6 वर्षों से अपने परिवार सहित मुंडखर पुल के पास रह रहा है तथा मेहनत-मजदूरी करता है। जलालूदीन के 7 बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटी बच्ची 3 वर्ष की है। रोशनी देवी का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को मुंडखर पहुंचा, जहां उसे रीति-रिवाज के अनुसार दफना दिया गया। 

पंचायत प्रधान माया शर्मा ने प्रशासन से मांग कि है कि गरीब परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बच्ची का शव मुंडखर पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मातम में तबदील हो गया। माता रेशमा देवी बेटी का शव देखकर बेसुध हो गई। इस बारे में थाना प्रभारी भोरंज एमआर नायक ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

WhatsApp Group Join Now