डीसीएम ने पूर्व सरकार को लिए मामले पर आड़े हाथों, शांतिपूर्वक दिया जवाब भी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। मंडी के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने मंगलवार को प्रश्नकाल में जब आपदा से मंडी सीवरेज योजना के क्षतिग्रस्त होने और इसे बनाने का मामला उठाया तो DCM मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व सरकार को लिए मामले पर आड़े हाथों, शांतिपूर्वक दिया जवाब भी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 2,000 करोड़ की पाइप खरीद ली। चुनाव का समय था, सरकार बचेगी कि नहीं, ये ध्यान में था। आनन-फानन मे पाइपें खरीद लीं। ये लोगों के आंगन में पड़ी हैं। मंत्री आप भी रहे, उससे पहले मैं भी रहा। मैं किसी के कपड़े नहीं उधेड़ना चाह रहा। जो पाइपें खरीदी जानी थीं, नहीं खरीदीं, इसलिए यह देरी हुई। मंडी बहुत महत्वपूर्ण है। हमसे जो संभव होगा, करेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हाल ही में जल त्रासदी में मंडी और कुल्लू बहुत प्रभावित हुए हैं। जल शक्ति विभाग को अकेले 2,100 करोड़ का नुकसान हुआ है। जलजीवन मिशन में भी 600 करोड़ का नुकसान हुआ है।