IBEX NEWS,शिमला।
हिमाचल प्रदेश में अगले सीजन से सेब पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन ज़रूरी होगा। बागवानी मंत्री जगत नेगी ने जानकारी दी कि अगले सीजन से टेलीस्कोपिक कार्टन पर पूर्णत: प्रतिबंध लग जाएगा।उन्होंने कहा कि सेब वजन के हिसाब से बेचने से बागवानों को फायदा हुआ है। इसे देखते हुए दूसरे राज्यों से भी पत्राचार किया जा रहा है और सेब को किलो में बेचने का आग्रह किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य यदि इसे लागू नहीं करते तो वहां के हाईकोर्ट में जाकर भी हिमाचल सरकार लड़ाई लड़ेगी।एक्ट में भी उपज को वजन में बेचने का प्रावधान है। इस निर्णय से इस बार बागवानों को प्रति पेटी 4 हजार रुपए तक के दाम मिले है, जबकि टेलीस्कोपिक कार्टन का फायदा आढ़ती और लदानियों को हो रहा था। इसलिए उनकी सरकार ने सेब को वजन के हिसाब से बेचने का निर्णय लिया।
जगत नेगी ने कहा कि टेलीस्कोपिक कार्टन में 2 पीस में होते है। उसमें 30 से 35 किलो तक सेब भरा जा सकता है। आढ़ती चाहते हैं कि पेटी में ज्यादा से ज्यादा सेब भरा जाए। इसलिए सरकार ने प्रति पेटी 24 किलो की शर्त लगाई थी। अगले सीजन से अब यूनिवर्सल कार्टन लागू होगा। यह सिंगल पीस होता है। इसमें अधिकतम 23 किलो के आसपास सेब भरा जाएगा।