Listen to this article

सशक्त नेतृत्व व लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढ़ीकरण के लिए नवाजा।

IBEX NEWS,शिमला।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को सशक्त राजनीतिक नेतृत्व तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ कर जनहित और जन कल्याण के लिए ‘सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया।
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों सुमित सिंगला और जसवीर सिंह ने मुख्यमंत्री को यह सम्मान प्रदान किया। इस उपलक्ष्य में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की केन्द्रीय कार्य समिति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की है।

Deeply humbled and immensely honored to receive the Certificate of Excellence from World Book of Records, recognizing my unwavering commitment to public service and democratic values. My heartfelt thanks to Sumit Singla, Jasvir Singh Shinda for this prestigious recognition. To the resilient and wonderful people of Himachal, your trust and support inspire me every day.
This accolade reinforces our shared mission to strengthen our democracy and make Himachal Pradesh an even more developed place. Your unwavering trust is the bedrock of our progress.CM post on his fb right now

WhatsApp Group Join Now