राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर मंजरी का आयोजन

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की उपस्थिति में आज राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर मंजरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के विद्यार्थियों  ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं के लिए जाना जाता है तथा प्रदेश का समृद्ध लोक संगीत, नाट्य कला और लोक नृत्य भी अपने आप में अनूठे हैं। ललित कला महाविद्यालय इस दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चंद्र भूषण बरोवालिया, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस. राणा, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, पूर्व सांसद वीरेन्द्र कश्यप और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply