किन्नौर के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में क्लासीकल एवं वर्नाकूलर (सी.एण्ड.वी) अध्यापक वर्ग के भरेंगे जायेंगे पद।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला
उप-शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) अशोक नेगी ने आज यहां बताया कि जिला किन्नौर के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में क्लासीकल एवं वर्नाकूलर (सी.एण्ड.वी) अध्यापक वर्ग के पद भरे जा रहे हैं जिसके तहत भाषा अध्यापक हिंदी का एक पद व शास्त्री (ओ.टी) के तीन पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापक हिंदी में एक पद सामान्य जाति (दृष्टि बाधित), तथा शास्त्री (ओ.टी) में एक पद अनुसूचित जनजाति (दृष्टि बाधित), एक पद अनुसूचित जाति (श्रवण बाधित) व एक पद सामान्य जाति (लोकोमोटर विकलांग) के भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले के सभी स्थायी निवासी योग्य हैं तथा अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए केवल किन्नौर जिला के स्थायी निवासी योग्य हैं।
उन्होंने कहा कि 8 जुलाई, 2022 तक सभी योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण विवरण रोजगार अधिकारी, विशेष रोजगार कार्यालय (शारीरिक विकलांग) स्टोक प्लेस शिमला-171002 हिमाचल प्रदेश के माध्यम से उप-शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) जिला किन्नौर स्थित रिकांग पिओ के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

Leave a Reply