Himachal pradeshBJP: भाजपा की मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत पर हिमाचल में जश्न का माहौल, जयराम बोले- अब सुकून मिला।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से हिमाचल में जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजारों, सड़कों और पार्टी कार्यालयों में खुशी में लड्डू बांटे। पटाखे फोड़े और ढोल की थाप पर नाचते-गाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में भी जश्न का माहौल रहा। जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाने के साथ ही आतिशबाजी करके भाजपा की जीत पर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान भाजपा, नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा जिंदाबाद जैसे नारे गूंजे सोमवार को भी परिधि गृह से पार्टी कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। उधर, ऊना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर भाजपा का झंडा लेकर भंगड़ा डाला। रेणुका भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके जहां अपनी खुशी जाहिर की वहीं विजय जुलूस निकाल कर इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। शिमला शहर, सोलन और दून में भी मिठाइयां बांटीं गईं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भाजपा की ओर से तीन राज्यों में भारी जीत दर्ज करने की बधाई देते हुए कहा यह जीत देश की लोकतंत्र की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों, देशभक्ति और राष्ट्रवाद की जीत है। रविवार को डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की करारी हार है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी भ्रष्टाचार और कुशासन हुआ उस पर जनता ने मुहर लगाई है और कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और इन दोनों प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से भारी भ्रष्टाचार किया गया। देश में तो महादेव के नाम पर भी भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के सुशासन की भारी जीत हुई है।इस भारी जीत के लिए देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल के सपूत जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा के समस्त शीर्ष नेतृत्व और छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान की जनता को बधाई दी है। उन्होेंने कहा कि एक ऐतिहासिक पल है जब भारतीय जनता पार्टी को तीन बड़े राज्यों में ऐतिहासिक जीत प्राप्त हुई है।


इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि देश ने कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के झूठ को नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल में आकर झूठी गारंटियां देकर गए थे और आज मुझे सुकून मिला है जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है। उनका किया गया प्रचार पूर्ण रूप से फेल हो गया है।

रविवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का नाम विकसित, सशक्त, मजबूत आत्मनिर्भर भारत की गारंटी है। इस जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी सभी केंद्रीय नेतृत्व और देशवासियों को बधाई दी।देश के चार राज्यों के विधान सभा चुनावों से यह साफ हो गया कि देश के लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। उन्होंने देश से किए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आभार जताते हुए कहा कि 2024 के लोक सभा चुनावों में देश पिछली बार से भी बड़े बहुमत के साथ सेवा का अवसर देने जा रही है।


भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल, मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, विधायक एवं प्रवक्ता बलवीर वर्मा और समस्त कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को उनके शिमला आवास पर भाजपा की तीन राज्यों में प्रचंड जीत की बधाई दी है। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में भी जीत का जश्न मनाया गया जिसमें शिमला ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।