Listen to this article


IBEX NEWS, शिमला
क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस नेगी ने बताया कि रिकांग पिओ स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बावत स्वास्थ्य विभाग व हंस फाउंडेशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसके तहत हंस रीनल केयर के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में निःशुल्क डायलिसिस सेवाएं आरंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा 24’7 दिन उपलब्ध रहेगी।

इससे पहले बीमारी के इस इलाज के लिए एनएच 5के माध्यम से शिमला 224किलोमीटर पांच घंटे तथा चंडीगढ़ सात या 8घंटे की यात्रा करने को मरीज और तीमारदार बाध्य थे।ऊपर से यदि लम्बा जाम लग जाए तो हालत खराब हो जाती थी। आजादी के 75साल बाद कबाइली क्षेत्र में ये सुविधा शुरू हो रही है।


उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिले के डाइलिसिस मरीजों को डाइलिसिस करवाने के लिए शिमला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था ।

तथा अब जिले के डाइलिसिस मरीजों को उनके घर-द्वार के निकट ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।