अब पीएम रैली में पत्रकारों को कैरेक्टर सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य नहीं। जिला बिलासपुर पुलिस के अनूठे आदेशों पर संजय कुंडू पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट कर असुविधा के लिए जताया खेद। कहा सभी का रैली में स्वागत।

Listen to this article

कांग्रेस बिदकी।बीजेपी ने खेद जताया।

IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के एम्स में होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे और रैली की कवरेज के लिए सरकार ने मीडिया से चरित्र प्रमाणपत्र की माग की।

बिलासपुर जिला के पुलिस महकमे से ऐसे अनूठे आदेश डीपीआरओ को जारी किए और उन्होंने आगे मीडिया हाउस से कवरेज करने वाले पत्रकारों से कैरेक्टर सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र माग लिए। सोशल मीडिया पर आदेशों के ट्रॉल पर लोग जमकर खिंचाई करने लगे।भूल का अहसास होते देखे खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी स्तिथि पर ऐसे आदेशों पर बवाल मच गया। विपक्ष को भी मुद्दा मिला और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी सरकार की जमकर आलोचना कर ट्वीटर पर हल्ला बोला है।

बीजेपी ने भी मामले पर यूं खेद जताया।

चरित्रवानों से कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगे जा रहे हैं? पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ट्वीट कर पूरे मामले।पर खेद जताया है।सभी पत्रकारों को पांच अक्टूबर को होने वाली रैली में सादर आमंत्रित किया है।कहा है कि सभी जर्नलिस्ट और फोटोग्राफर्स कवरेज के लिए आमंत्रित है असुविधा के लिए खेद जताया है।