आठवीं (8 वीं) में पढ़ने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू में कक्षा नवमी (9th) में रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आप भी।

Listen to this article


IBEX NEWS,शिमला।

जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल के  प्राचार्य राजेश कुमार ने  जिला कुल्लू के सभी अभिभावकों को सूचित करते हुए जानकारी दी है कि जिनके बच्चे कक्षा आठवीं (8 वीं) मे पढ़ रहे हैं वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू में कक्षा नवमी (9th) में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि           31अक्तूबर 2023 है| नवोदय विद्यालय पार्शव चयन परीक्षा दिनांक 10-फ़रवरी -2024 को आयोजित की जाएगी| कक्षा नवमी में आवेदन हेतु अभियर्थी की जन्म तिथि    01-05-2009 से 31-07-2011 तक होनी चाहिए| अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से फोन न. 9418538510 पर संपर्क कर सकते है व स्वयं विद्यालय में आकर फार्म भरवा सकते हैं|  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु वेबसाईट लिंक निम्नलिखित है – https://cbseitms.nic.in/2023/nvsix

उन्होंने कहा कि जिनके बच्चे कक्षा दसवी (10 वीं) मे पढ़ रहे हैं वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू में कक्षा ग्यारहवी (11th) में रिक्त सीटों के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि  31- अक्तूबर  -2023 है| नवोदय विद्यालय पार्शव चयन परीक्षा दिनांक 10-02-2024 को आयोजित की जाएगी| कक्षा ग्यारहवी में आवेदन हेतु अभियर्थी की जन्म तिथि 01-06-2007 से 31-07-2009 तक होनी चाहिए| अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से फोन न. 9418538510 पर संपर्क कर सकते है व स्वयं विद्यालय में आकर फार्म भरवा सकते हैं|  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु वेबसाईट लिंक निम्नलिखित है – https://cbseitms.nic.in/2023/nvsxi_11 |

वेबसाईट / Website:-   https://www.navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/KULLU/en/home

WhatsApp Group Join Now