IBEX NEWS,शिमला
कार्यवाहक उपायुक्त सुरेंद्र सिंह राठौर ने आज किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल की ग्राम पंचायत लियो में गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने राजस्व, कृषि, बागवानी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान का विस्तृत आंकलन तैयार करें।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर किए गए आंकलन से गत दिनों आई बाढ़ में लियो गांव में 8 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 4 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 6 गौशाला भी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई है।
उन्होंने बताया कि 8 बाढ़ प्रभावितों जिनके मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे को गत दिवस ही तत्काल राहत के रूप में 5-5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जबकि आज जिला प्रशासन द्वारा अलग से 10-10 हजार रुपये की राशि, कम्बल व तरपाल भी प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर लियो, हांगो व चूलिंग गांव में 13 हैक्टेयर से अधिक भूमि व बागीचों को नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि अनुमानित आंकलन के अनुसार क्षतिग्रस्त 8 मकानों का अनुमानित नुकसान 29,00,000 रुपये आंशिक रूप से 5 भवनों की क्षति 5,50,000, 6 गौशालाओं को हुई क्षति 2,00,000 रुपये, कृषि व बागवानी को हुई क्षति 13 हैक्टेयर, 65 लाख व सार्वजनिक सम्पति जिनमें कूल्ह, रास्ते, पानी की नालियां टैंक आदि शामिल हैं लगभग 1 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। इस प्रकार गत दिवस लियो में आई बाढ़ से लगभग 2 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान आंका गया है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार यंगथंग दयानंद व राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यवाहक उपायुक्त सुरेंद्र सिंह राठौर ने आज किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल की ग्राम पंचायत लियो में गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने राजस्व, कृषि, बागवानी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान का विस्तृत आंकलन तैयार करें।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर किए गए आंकलन से गत दिनों आई बाढ़ में लियो गांव में 8 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 4 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 6 गौशाला भी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। उन्होंने बताया कि 8 बाढ़ प्रभावितों जिनके मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे को गत दिवस ही तत्काल राहत के रूप में 5-5 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई जबकि आज जिला प्रशासन द्वारा अलग से 10-10 हजार रुपये की राशि, कम्बल व तरपाल भी प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर लियो, हांगो व चूलिंग गांव में 13 हैक्टेयर से अधिक भूमि व बागीचों को नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि अनुमानित आंकलन के अनुसार क्षतिग्रस्त 8 मकानों का अनुमानित नुकसान 29,00,000 रुपये आंशिक रूप से 5 भवनों की क्षति 5,50,000, 6 गौशालाओं को हुई क्षति 2,00,000 रुपये, कृषि व बागवानी को हुई क्षति 13 हैक्टेयर, 65 लाख व सार्वजनिक सम्पति जिनमें कूल्ह, रास्ते, पानी की नालियां टैंक आदि शामिल हैं लगभग 1 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है। इस प्रकार गत दिवस लियो में आई बाढ़ से लगभग 2 करोड़ रुपये का अनुमानित नुकसान आंका गया है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार यंगथंग दयानंद व राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
.0.