राज्य सरकार ने हाल में बनाई 14 नगर पंचायतों में संबंधित SDM (सिविल) को किया एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त ।

Listen to this article


नगर पंचायत संधोल और धर्मपुर का दायित्व SDM धर्मपुर, नगर पंचायत बलद्वाड़ा का SDM सरकाघाट, भोरंज का SDM भोरंज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है और किस SDM को कौन सी नगर पंचायत का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है क्लिक करें IBEX NEWS, शिमला ।

IBEX NEWS,शिमला ।


हिमाचल सरकार ने हाल ही में बनाई 14 नगर पंचायतों में संबंधित SDM (सिविल) को एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया है। cs ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार संबंधित SDM अपने कार्यभार के अलावा नगर पंचायत के प्रशासक का भी अतिरिक्त दायित्व देखते रहेंगे।राज्य सरकार ने हाल ही में 14 नई नगर पंचायतों के गठन को स्वीकृति दी है। नतीजन सरकार ने इनमें प्रशासक की तैनाती की है। नगर पंचायत संधोल और धर्मपुर का दायित्व SDM धर्मपुर, नगर पंचायत बलद्वाड़ा का SDM सरकाघाट, भोरंज का SDM भोरंज का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया।

WhatsApp Group Join Now