राज्य बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के करीब 2,600 पद भरने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर 20 मई को फैसला होगा।

Listen to this article

IBEX NEWS, शिमला।

राज्य बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के करीब 2,600 पद भरने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर 20 मई को अहम निर्णय लिया जाएगा। वित्त और ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में बिजली बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक 20 मई को बुलाई है। इसमें तकनीकी कर्मचारियों के पदोन्नति से संबंधित मामलों पर भी मंथन होगा।
कर्मचारी यूनियनों के दबाव के बाद अब दस माह बाद सर्विस कमेटी की बैठक बुलाई गई है।सर्विस कमेटी की बैठक नहीं होने से विभिन्न पदों के पदोन्नति अधिनियम में संशोधन व बिजली बोर्ड में नई भर्ती के मामले लटके हुए हैं। बोर्ड में सहायक लाइनमैन के 3,500 तथा सब स्टेशन अटेंडेंट के 500 से अधिक पद पदोन्नति से भरे जाने हैं।
वर्तमान में बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के लगभग 8,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं। 2,600 पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू करने का मामला सर्विस कमेटी में लंबित पड़ा है। अब 20 मई को प्रस्तावित बैठक में इन पदों को भरने का फैसला होना संभावित है।