बागवानी मंत्री जगत नेगी ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट आए हैं। मीडिया से बातचीत में जगत नेगी ने बताया कि हिमाचल में भांग की खेती को औषधीय गुणों व उद्योग के लिए उपयोग में लाने के लिए वैध करने की बात चल रही है। जिसके अध्ययन के लिए हिमाचल से उनकी अगुआई में पांच सदस्य टीम उतराखंड व मध्य प्रदेश में जा रही हैं।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल में भांग की खेती को औषधीय गुणों व उद्योग के लिए उपयोग में लाने के लिए वैध करने की बात चल रही है। जिसके अध्ययन के लिए हिमाचल से उनकी अगुआई में पांच सदस्य टीम उतराखंड व मध्य प्रदेश में जा रही हैं। इससे हिमाचल को कितना फायदा होगा इसको लेकर 20 से 23 मई तक कमेटी जाकर अध्ययन करेगी।

बागवानी मंत्री जगत नेगी ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौट आए हैं। मीडिया से बातचीत में जगत नेगी ने आगे बताया कि ऑस्ट्रेलिया से बागवानी के क्षेत्र में नई चीजें देखी हैं उनको हिमाचल में लागू करने के लिए कदम उठाए जायेंगे। इस बार सेब सीजन के लिए कुछ नये कदम उठाए जा रहे हैं। अब सेब व अन्य फल वेट के हिसाब से खरीदा जायेगा।