विशेष चिकित्सा शिविर में 376 व्यक्तियों की जांच व 68 विशेष विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए  ।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

उपायुक्त किन्नौर तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग किन्नौर द्वारा जिला के दिंव्यागजनों को विशेष विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के उदेश्य से जिला किन्नौर में चार वर्षों के उपरान्त छः दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज जिला के विकास खण्ड निचार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 376 लोगों की जांच की गई और 68 विशेष दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए।  


उपायुक्त ने बताया कि जिले के तीनों खण्डों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी प्रकार के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।  उपायुक्त ने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आग्रह किया है। 


उपायुक्त ने कहा कि जिले के दिंव्याग व्यक्तियों को उनके घर-द्वार के निकट विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि वह केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।