छितकुल को ट्रेकिंग पर निकले एक ट्रैकर की मौत, एक घायल,चार लोग ऊंची बर्फीली चोटी पर फंसे। रविवार सुबह जाएगी रेस्क्यू टीम।

Listen to this article


IBEX NEWS, शिमला

उत्तराखंड से हिमाचल के किन्नौर जिले में खिमलोगा पास होते हुए ट्रैकिंग पर निकले एक ट्रैकर की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल है।वे लोग छितकुल की और ट्रेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान जब ट्रैकर रोप रैपलिंग कर रहे थे तब ट्रैकर के साथ हादसा हुआ है। रोप से ट्रैकर्स का हाथ फिसला और फिसलने से गिर गया।
चार लोग खिमलौगा दर्रे में फंसे हैं, जबकि चार नीचे छितकुल पहुंच गए हैं। मृतक की पहचान सुजॉय डुले निवासी गांव लिवाड़ी डॉक्टर फिटारी तहसील मोरी जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है । घायल सुब्रता बिस्वास पुत्र निमाई चंद बिस्वास निवासी दुर्गा नगर डॉ. चकदहा तहसील कल्याणी जिला नादिया पश्चिम बंगाल बतौर हुई है। पुलिस सांगला थाना को

रिपोर्ट मिली।

इसके मुताबिक उन्हें शनिवार को सूचना मिली कि पोर्टरों के साथ ट्रैकरों का एक दल उत्तरकाशी से किन्नौर के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच सभी छितकुल से आगे वेफंस गए हैं। इसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हैं। इसके बाद शनिवार सुबह नरोत्तम ज्ञान ट्रैकर, पोर्टर कल्याण सिंह, प्रदीप और देवेंद्र सुबह 7 बजे पैदल वहां से निकले और शाम करीब 5 बजे छित्तकुल डिस्पेंसरी पहुंचे। यहां उन्होंने पूछताछ में बताया कि इनके पास ट्रैकिंग की अनुमति है। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथियों के फंसे होने के बारे में छितकुल के लोगों और सांगला पुलिस को भी जानकारी दी। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि प्रशासन की ओर से फंसे ट्रैकरों और पोर्टरों को रेस्क्यू के लिए क्यूआरटी की टीम, होमगार्ड और आईटीबीपी के जवानों को सुबह भेजा जाएगा।