प्रदेशभर में की जा रही घोषणाओं के लिये बजट प्रावधान पर श्वेत पत्र जारी करें…प्रतिभा वीरभद्र सिंह।

Listen to this article

IBEX NEWS ,शिमला।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम द्वारा हर रोज़ करोड़ो रुपयों की घोषणाएं करने पर इसे भाजपा की जुमलेबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकार अपने दैनिक खर्चे चलाने के लिये ऋण पर ऋण ले रही है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री बगैर किसी बजट के घोषणाएं कर रहें है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश 70 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया है और मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र व धन का दुरुपयोग कर चुनावी रैलियों में मस्त है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रतिभा सिंह ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि मुख्यमंत्री आए दिनों मंत्रिमंडल की बैठकों में बगैर किसी बजट प्रावधान के बड़े बड़े फैसले ले रहे है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति से सभी अवगत है। प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। केंद्र से बढ़ते कर्ज में राहत के लिये एक भी पैसे की मदद नही मिल रही है।


प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही घोषणाओं के लिये बजट प्रावधान पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है! उन्होंने कहा है कि सरकार बताए कि इसके लिए पैसा कहां से आयेगा और सरकार के पास इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए कितना बजट है।

उन्होने शंका जाहीर की है कि उन्हें लगता है मुख्यमंत्री यह सब घोषणाएँ 1 रुपए के टोकन मनी मे कर रहे हैं।


प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।


प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। दो महीनों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन के साथ उनकी वेतन विसंगतियों को दूर करेगी। कांग्रेस बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी के साथ महिला वर्ग का उत्थान करने के लिए भी कार्य करेगी।