निजी वाहन से ईवीएम मिलने के मामले में निवार्चन आयोग ने6 चुनाव कर्मियों को निलंबित किया।

Listen to this article

IBEX NEWS ,शिमला

हिमाचाल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र की दत्तनगर पंचायत में शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने के मामले में निवार्चन आयोग ने छह चुनाव कर्मियों को निलंबित कर दिया है। चार पोलिंग मतदान कर्मियों सहित दो सुरक्षा कर्मियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है।

रामपुर हल्के की पोलिंग पार्टी में शामिल
जगत राम, पीआरओ, उच्च शिक्षा विभाग, बॉड नेरवा स्कूल ,इंद्रपाल, पीओ, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल मंलांदी तहसील कुमारसैन, राजेश कुमार, एपीआरओ, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल केलवी, तहसील ठियोग, प्रदीप कुमार, पीओ, प्रारंभिक शिक्षा विभाग,  गोवर्धन सिंह, सुरक्षा कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश पुलिस , विपन, सुरक्षा कर्मचारी, हिमाचल प्रदेश पुलिस  को निलंबित कर दिया है।

शनिवार देर शाम को निजी वाहन से ईवीएम मिलने पर कांग्रेस ने खूब हंगामा किया था। करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद चुनाव पर्यवेक्षक भावना गर्ग ने कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं को शांत कर मामला सुलझाया था। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी और जांच की मांग की गई।