हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला के रामपुर में एक साथ तीन-तीन तेंदुए मृत मिले।

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला शिमला के रामपुर में एक साथ तीन-तीन तेंदुए मृत मिले हैं।तेंदुओं के मौत के कारणों का पता नहीं चलपाया है। वन विभाग ने इन तीनों तेंदुओं का पोस्टमॉर्टम करवाकर नमूने आगामी जांच के लिए बरेली भेजे हैं। विभाग की शिकायत पर पुलिस ने FIR कर जांच तेज कर दी है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गार्ड के माध्यम से वन विभाग को सूचना मिली की डंसा पंचायत में तेंदुए मृत पड़े हैं। इसके बाद तीनों तेंदुए के शव रामपुर में पोस्टमॉर्टम को पहुँचाए और शुक्रवार शाम को ही इनका अंतिम संस्कार कराया गया। बरेली से रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के सही कारणों का पता चलेगा। तीनों तेंदुए के शव लगभग 100 मीटर की दूरी में पड़े थे।पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि एक साथ तीन तेंदुए की मौत आखिर कैसे हुई? कयास लगाए जा रहे हैं कि इनकी मौत या तो जहर से हुई है या फिर बीमारी भी इसका कारण हो सकती है। मगर पुख्ता तौर पर इसकी पुष्टि सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।