Himachal news:हिमाचल में 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम 1 मार्च से : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की डेटशीट; 2 से ​​​​​​​आठवीं क्लास के पेपर, पढ़ें पूरी खबर..

Listen to this article

IBEX NEWS,शिमला।


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) ने 10वीं और 12वीं के साथ-साथ तीसरी, पांचवीं, 8वीं, 9वीं व 11वी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया है। इसके मुताबिक वार्षिक परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। स्टूडेंट, पेरेंट्स व टीचर की आपत्तियां एवं सुझाव के बाद यह शेड्यूल जारी किया गया।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह के सेशन में होंगी। 26 फरवरी से तीसरी, पांचवीं के रेगुलर एग्जाम और 2 मार्च से आठवीं क्लास तथा SOS की परीक्षाएं शुरू होंगी। 26 फरवरी से ही 9वीं और 11वीं कक्षा की नियमित परीक्षाएं भी शुरू होंगी। तीसरी क्लास की 26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 फरवरी को पर्यावरण शिक्षा, 28 फरवरी को हिंदी और 29 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा होगी।

26 फरवरी को 5वीं क्लास का अंग्रेजी का पेपर पांचवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर 26 फरवरी, हिंदी का 27 फरवरी, पर्यावरण शिक्षा का 28 फरवरी और गणित विषय का पेपर 29 फरवरी होगा।
10वीं कक्षा का गठित का एग्जाम 1 मार्च को 10वीं कक्षा का गणित का पेपर 1 मार्च, साइंस एंड टेक्नोलॉजी का 4 मार्च, सोशल साइंस 6 मार्च, होम साइंस 7 मार्च, अंग्रेजी 9 मार्च और हिंदी विषय का 11 मार्च को होगा। आर्ट, अर्थशास्त्र, कॉमर्स (एलिमेंटस ऑफ बिजनेस / एलिमेंटस ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी / टाइपिंग अंग्रेजी और हिंदी), ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, ITES, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, FSI, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, प्लंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और अपीरल्स, मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग की परीक्षा 12 मार्च को होगी।

13 मार्च को उर्दू, तमिल, तेलुगू, संस्कृत, पंजाबी, 14 को म्यूजिक स्वर, 15 को म्यूजिक वाद्ययंत्र, 16 को कंप्यूटर साइंस और 18 मार्च को फाइनेंशियल लिटरेसी विषय की परीक्षा होगी।
8वीं का मेथ का पेपर 4 मार्च को 8वीं कक्षा का गणित का पेपर 4 मार्च, हिमाचल की लोक संस्कृति का 5 मार्च, सामाजिक विज्ञान 6 मार्च, संस्कृत 7 मार्च, विज्ञान 9 मार्च, हिंदी 11 मार्च, कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत वाद्य, संगीत, पंजाबी, उर्दू आदि विषय का पेपर 12 मार्च को होगा।9वीं का 26 फरवरी को अंग्रेजी का पेपर नौवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर 26 फरवरी, संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलुगू का पेपर 27 फरवरी, आर्ट-ए, म्यूजिक, होम साइंस, इकोनॉमिक्स, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन का 28 फरवरी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का 29 फरवरी, सामाजिक विज्ञान का 1 मार्च, हिंदी 2 मार्च, गणित 4 मार्च, आर्ट-बी 5 मार्च और फाइनेंशियल लिटरेसी का 6 मार्च को पेपर होगा।
11वीं के एग्जाम 26 फरवरी से 11वीं कक्षा का 26 फरवरी को अंग्रेजी, 27 को इकोनॉमिक्स, 28 को जियोग्राफी, 29 को कैमिस्ट्री, 1 मार्च को राजनीतिक शास्त्र, 2 मार्च को अकाउंट्स व फिजिक्स, 4 मार्च को गणित, 5 को सामाजिक विज्ञान, 6 को बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, 7 को हिंदी, उर्दू, 9 को संस्कृत, 11 को सोशियोलॉजी, 12 को इतिहास, 13 को शारीरिक शिक्षा, योग, कंप्यूटर साइंस, 14 को म्यूजिक, 15 को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 16 को फिलोस्फी, 18 को फ्रेंच, 19 को डांस, 20 को फाइन आर्ट, 21 को साइकोलॉजी और 22 को फाइनेंशियल लिटरेसी की परीक्षा होगी।