वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल में 25 लाख रुपये की राशि से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नाथपा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पानवी के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण किया।

Listen to this article


IBEX NEWS, शिमला।

हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमण्डल में 25 लाख रुपये की राशि से निर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला नाथपा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पानवी के नव-निर्मित भवनों का लोकार्पण किया।


इस अवसर पर सूरत नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किन्नौर जिला के समग्र विकास के प्रति हमेशा प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में गत साढ़े चार वर्षों में जिले में अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं तथा विकास के कई क्षेत्रों में आज किन्नौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है। प्रदेश में आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा आरंभ की गई किसी न किसी योजना से लाभान्वित न हुआ हो।


सूरत नेगी ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत गत साढ़े चार वर्षों के दौरान जिले में शिक्षा के विस्तार के लिए 34 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत किए गए। इसी अवधि के दौरान जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए 42 करोड़ 16 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के विस्तार के लिए गत साढ़े चार वर्षों के दौरान महात्मा गांधी वर्दी योजना के तहत जिले में 6145 यूनिफाॅर्म विद्यार्थियों को वितरित की गई। इसी अवधि के दौरान 62 लाख 38 हजार रुपये की निःशुल्क पुस्तकें भी विद्यार्थियों को वितरित की गई। उन्होंने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों के दौरान जिले में पहली, तीसरी तथा छठी कक्षा के 1311 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए जबकि प्राथमिक तथा माध्यमिक पाठशालाओं के भवनों के सुधार के लिए 94 लाख रुपये खर्च किए गए।
सूरत नेगी ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों के दौरान जिले में आई.आर.डी.पी. से संबंधित पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 16 लाख 21 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसी अवधि के दौरान प्राथमिक तथा मिडल पाठशालाओं के रख-रखाव तथा मुरम्मत पर 1 करोड़ 85 लाख रुपये तथा नए भवनों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 93 लाख रुपये व्यय किए गए।
इस अवसर पर भाजपा के राज्य मीडिया प्रभारी यशवंत, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूर्य प्रकाश, धर्मपाल, ग्राम पंचायत पानवी के उपप्रधान बुद्धा राम सहित अन्य उपस्थित थे।